-
Advertisement
शाबाशः सुंदरनगर के सक्षम सूद ने बिना कोचिंग पास की एनडीए की परीक्षा
सुंदरनगर। कहते हैं मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। ऐसी ही एक मंजिल को हासिल किया है सुंदरनगर के सक्षम सूद ने। उन्होंने बिना कोचिंग लिए एनडीए (NDA) की परीक्षा पास कर उपलब्धि हासिल की है। सुंदरनगर (Sundernagar) के निजी एंजेल्स पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र सक्षम सूद ने सेना के एनडीए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य रितिका कौशल ने बताया की सुंदरनगर के पुराना बाजार क्षेत्र के सक्षम सूद 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय का छात्र है, उसने पहले ही चांस में प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः HPSSC ने JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का रिजल्ट निकाला
उन्होंने बताया कि इनकी माता पूनम सूद एंजल स्कूल में हिंदी की अध्यापिका हैं और इनके पिता संजीव सूद व्यवसायी हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि सक्षम सूद शुरू से ही होनहार छात्र हैं और यह शुरू से ही कक्षा में प्रथम स्थान पर आता रहा है और उसने 10वीं की सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा अच्छे अंकों से ऊपर पास की है। स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने सक्षम सूद को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं, सक्षम सूद ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और कड़ी मेहनत को दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group