-
Advertisement
13499 में मिल रहा 108 MP कैमरे वाला Redmi का यह लेटेस्ट फोन, जल्दी करें
श्योमी (Xiaomi) के रेडमी ब्रांड ने आज अपनी रेडमी नोट 11 सीरीज, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो और एक रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 लांच किए हैं। रेडमी नोट11एस (Redmi Note 11) और रेडमी नोट11 फोन को एमजोन इंडिया, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर (Mi Home Store) के साथ.साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। रेडमी नोट 11 की कीमत 13499 रुपए से शुरू होती है, जबकि रेडमी नोट 11 एस (Redmi Note 11S ) की कीमत 15 999 रुपए से शुरू होती है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की शुरुआती कीमत 3499 रुपए है और रेडमी टीवी (Redmi TV) की कीमत 28999 रुपए है। रेडमी नोट 11एस में पीछे की तरफ 108 एमपी का कैमरा दिया गया है, जिसमें सैमसंग (Samsung) एचएम 2 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें- क्या आपके पास कटे-फटे नोट हैं तो ऐसे बदलवाएं, मिलेगी पूरी रकम
श्योमी के अनुसार, यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के साथ आता है। फोन (Phone) का डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 एचजेड है और यह एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 33 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
रेडमी नोट 11 एस की भारत में कीमत
रेडमी नोट 11 एस के छह जीबी रैम प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15499 रुपए से शुरू होगी, जबकि 6 जीबी रैम प्लस 128जीबी वेरिएंट की कीमत 17499 रुपए होगी। 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18499 रुपए होगी। फोन की बिक्री 16 फरवरी से शुरू होगी। यह एमजोन इंडिया, एमआईडॉट कॉम और एमआई होम और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
रेडमी नोट11 की कीमत
रेडमी नोट 11 के 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी वेरिएंट के लिए 13499 रुपए से शुरू होगा, जबकि 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 14499 रुपए होगी। 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15 999 रुपए है। फोन की बिक्री 11 फरवरी को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।