-
Advertisement

बेटी पैदा हुई तो ग्वालियर के #SalmanKhan ने लोगों में ऐसे बांटी खुशी, सबके लिए किया कुछ खास
ग्वालियर। बेटा-बेटी को लेकर पहले समय में काफी भेदभाव किया जाता था, लेकिन अब जमाना बदल गया है। देश में कई जगह ऐसी भी हैं जहां पर बेटी के पैदा होने के बाद घर में मायूसी छा जाती थी इनमें से एक था मध्य प्रदेश का ग्वालियर ज़िला (Gwalior)। यहां पर भी बेटी पैदा होने की खबर सुनकर लोग दुखी हो जाया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वक्त के साथ यहां पर भी लोगों की सोच बदल गई है। लोग अब यहां बेटों की तरह की बेटियों को प्यार और सम्मान देखे हैं इस बात की मिसाल पेश की है सलमान खान नाम के हेयर सैलून संचालक (Hair salon operator) ने। सलमान के घर बेटी ने जन्म लिया तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में सुनकर आप सबको यकीन हो जाएगा कि यहां बेटी का दर्जा क्या है।
यह भी पढ़ें: इस छोटे पांडा को पत्थर की दीवार पर चढ़ने का पूरा करना है चैलेंज, देखें Video
सलमान खान ने बेटी (Daughter) होने की खुशी में अपनी तीन दुकानों पर एक दिन के लिए ग्राहकों की फ्री सेवा की। बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने वाले सलमान की हर कोई दिल खोल कर तारीफ कर रहा है। ग्वालियर के कुमरपुरा इलाके में रहने वाले सलमान खान पेशे से हेयर सैलून संचालक हैं। पांच भाई-बहनों में सलमान सबसे बड़े हैं। 23 मार्च, 2020 को सलमान का मुरैना निवासी तबस्सुम के साथ निकाह हुआ था। 26 दिसंबर को सलमान की पत्नी तबस्सुम ने एक बेटी को जन्म दिया। सलमान के घर पहले बच्चे के रूप में बेटी ने जन्म लिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
घर में बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान और उनकी पत्नी तबस्सुम ने पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे। सलमान ने बेटी के जन्म की खुशी अपने ग्राहकों के साथ भी साझा करने का फैसला किया। उन्होंने 4 जनवरी को 1 दिन के लिए फ्री सेवा देने का फैसला किया। 4 जनवरी को सलमान की तीनों दुकानों (हेयर सैलून) पर ग्राहकों की शेविंग, कटिंग, मसाज, डाई से लेकर हर काम फ्री किया गया। सलमान की दुकान पर फ्री सेवा की खबर सुनकर दूर-दूर से ग्राहक आए। किसी ने कटिंग तो किसी ने शेविंग और किसी ने डाई करवाई। लोगों ने बेटी होने के बाद खुशियां मनाने के सलमानके इस उत्साह की खुलकर तारीफ की। ग्राहकों ने कहा कि सलमान उन लोगों के लिए उदाहरण हैं, जो बेटी का जन्म लेना अभिशाप मानते हैं।
सलमान का कहना है कि बेटी के जन्म पर उनको बहुत खुशी हुई है इसलिए वह लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं होता। सलमान की पत्नी तबस्सुम भी इस बात से खुश है कि बेटी के जन्म देने के बावजूद ना सिर्फ घर में खुशियां मनी, बल्कि उनके पति ने दुकान में फ्री सेवा देकर आम लोगों के साथ भी खुशियां बांटी।