-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Himachal में खांसी-जुकाम व Sanitizer के Sample फेल, बीस उद्योगों को नोटिस
बद्दी। कोरोना संकट (Corona crisis)के बीच हिमाचल (Himachal)में खांसी-जुकाम की दवा और सैनिटाइजर के 36 सैंपल फेल (Samples Fail) पाए गए हैं। इसके चलते प्रदेश के बीस उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए फेल दवाओं के बैच बाजार से हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। फेल दवाओं में हाई बीपी, दर्द निवारक, हृदय रोग, मधुमेह, खांसी-जुकाम, एलर्जी, संक्रमण, गैस्ट्रिक, हैंड सैनिटाइजर (Sanitizer) व शैंपू शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Mumbai और Goa से ऊना पहुंची ट्रेनें, 1300 हिमाचलियों की हुई घर वापसी, खिले चेहरे
सहायक राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने इस बात को पुष्ट किया है। मार्च माह में 1673 दवाओं के परीक्षण में 1627 दवाएं पास हुई हैं, जबकि 46 दवाएं फेल हुई हैं। इनमें हिमाचल के आठ उद्योगों की 13 दवाएं फेल हुई हैं, जो बुखार,अस्थमा, खांसी-जुकाम, संक्रमण, गैस्ट्रिक व बीपी के उपचार में काम आती हैं। जनवरी माह में देशभर में लिए गए सैंपलों में से फेल हुई 34 दवाओं में हिमाचल के उद्योगों की चार और फरवरी माह में 38 में से छह दवाएं फेल हो चुकी हैं।