- Advertisement -
ऊना। बर्ड फ्लू को लेकर आज उप निदेशक, पशु पालन विभाग ऊना ( Deputy Director, Animal Husbandry Department Una) डॉ. जय सिंह सेन ने विभाग के समस्त उपमंडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बर्ड फ्लू मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में चर्चा की गई, ताकि उक्त बीमारी की किसी भी प्रकार की संभावना से निपटा जा सके।डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि पशु पालन विभाग किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार है तथा जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमों ( Rapid Response Teams) का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर चैक पोस्ट पर भी टीम की तैनाती की गई है, ताकि दूसरे राज्यों से जिला में मुर्गियों का कोई वाहन न आ सके।
उप-निदेशक ने बताया कि अभी तक 80 नमूने जिला में अलग-अलग हिस्सों से आरडीडीएल जालंधर भेजे जा चुके हैं और रिपोर्ट में अभी तक बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गये हैं।इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश धीमान, सहायक निदेशक (प्रसार) तथा उपमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र ठाकुर, डॉ. उपेंद्र, डॉ. मुनीष दत्ता, डॉ. राकेश भट्टी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- Advertisement -