-
Advertisement
सैमसंग गैलेक्सी के नए वर्जन का यह स्मार्टफोन लांच, 40 देशों में बिक्री शुरू
सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने अपने गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज को दक्षिण कोरिया (South Korea) और करीब 40 अन्य देशों में जारी किया है। दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता ने अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज का अनावरण किया, जो मजबूत चिप्स, पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं और उन्नत कैमरा प्रदर्शन से सुसज्जित है, जो रात में शूटिंग (Shooting) की कुछ चुनौतियों पर काबू पाती है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि उसकी लेटेस्ट प्रोडक्ट सीरीज में पहले सप्ताह के भीतर किसी भी अन्य सैमसंग स्मार्टफोन और टैबलेट की तुलना में अधिक प्रीऑर्डर देखे।
यह भी पढ़ें:स्मार्टफोन में क्यों नहीं लगाई जाती रिमूवेबल बैटरी, पढ़ें मुख्य कारण
The rules have been broken.
Welcome to the epic standard of smartphones. #GalaxyS22 Ultra #SamsungUnpackedLearn more: https://t.co/yCgtPAqimD pic.twitter.com/lPd14b1v9a
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 9, 2022
गैलेक्सी एस22 सीरीज (Galaxy S22 Series) के लिए प्रीऑर्डर, गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22 प्लस और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा अपने पूर्ववर्ती गैलेक्सी एस21 सीरीज की तुलना में दोगुने से अधिक हो गए हैं। दक्षिण कोरिया (South Korea) में 14-21 फरवरी तक चलने वाले प्री-बॉर्डर 1.02 मिलियन यूनिट तक आए। कंपनी ने वैश्विक प्री-ऑर्डर पर डेटा का खुलासा नहीं किया। सैमसंग ने कहा कि तीनों में, अल्ट्रा मॉडल सबसे लोकप्रिय था, जो प्रीऑर्डर वॉल्यूम का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लेता था। मॉडल गैलेक्सी फोन (Model Galaxy Phone) के लिए पहली बार बिल्ट-इन एस पेन के साथ आता है, जो गैलेक्सी नोट लाइन (Galaxy Note Line) को प्रभावी ढंग से सफल बनाता है।
When the streetlights come on, it’s time to head out and capture it. Make your nights epic with all-new Nightography on the #GalaxyS22 and Galaxy S22+. #MakeNightsEpic
Learn more: https://t.co/BJVuziMDXU pic.twitter.com/ZP435twCvT
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 25, 2022
ये भी पढ़ें- ऐसे रखें अपने स्मार्टफोन का डाटा सुरक्षित, अपनाएं ये आसान टिप्स
गैलेक्सी टैब एस8 श्रृंखला को भी पिछली गैलेक्सी टैब एस7 श्रृंखला की तुलना में दोगुने से अधिक पूर्व-आदेश प्राप्त हुए। योनहाप समाचार एजेंसी (Yonhap News Agency) की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा के लिए आधी प्री-बुकिंग की गई थी।
Why do you still need a pen and paper to bring your ideas to life? An epic canvas and palette, #GalaxyTabS8 Ultra and #GalaxyS22 Ultra allow your inspiration to become a reality.
Learn more: https://t.co/uIwwwLkm8E pic.twitter.com/viTsuahUip
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 23, 2022
सैमसंग ने पर्यावरण के प्रति जागरूक कंटेंट के उपयोग को बढ़ाने और अपने व्यवसाय को अधिक पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए गैलेक्सी एस 22 सीरीज (Galaxy S22 Series) के भागों के रूप में पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक सामग्री, जैसे छोड़े गए मछली पकड़ने के जाल का उपयोग किया। कंपनी ने कहा कि वह मार्च के मध्य तक लगभग 130 देशों में गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन और गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज की बिक्री का विस्तार करेगी।
Still jumping from app to app? The split view feature on #GalaxyTabS8 lets you open up to three apps on your display. Simply adjust the size of the split screens to see more and get more done at once.
Learn more: https://t.co/uIwwwL2KK4 pic.twitter.com/EKzBGX6qUv
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 21, 2022
—-आईएएनएस