-
Advertisement
हिमाचल: पीरियड्स की टेंशन से मुक्त होंगी छात्राएं, 2689 स्कूलों में लगेंगी सेनेटरी वेंडिंग मशीनें
शिमला। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 2689 इंसीनेटर और सेनेटरी वेंडिंग मशीनों (sanitary vending machines) के लिए मंजूरी दी है। ये मशीनें प्रदेश के 1585 हाई स्कूल और 1104 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों (1585 high schools and 1104 senior secondary schools in the state) में लगाई जाएंगी। इससे स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को हर महीने होने वाले पीरियड्स में सुविधा मिलेगी। यह फैसला केंद्र की ओर से स्वास्थ्य के हाइजीन (health hygiene) को देखते हुए ही लिया गया है। इसके लिए वर्ष 2022-23 के बजट में यह प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:मंडी के दो स्कूलों को मिली स्टेम लैब्स, रक्षाबंधन पर भाई ने बहन को की गिफ्ट
अब शिक्षा विभाग (education Department) इन मशीनों को इंस्टॉल करने की योजना बना रहा है। मगर इससे पहले विभाग ने स्कूलों में इंस्टॉल की गई मशीनों की रिपोर्ट भी मांगी है। विभाग इस बात की जानकारी लेना चाहता है कि पहले की मशीनों की स्थिति क्या है। विभाग ने स्कूलों से 1 हफ्ते के भीतर इन मशीनों की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा है। फील्ड से रिपोर्ट आने के बाद ही नई लिस्ट तैयार की जाएगी और स्कूलों को मशीनें सौंपी जाएंगी।
वहीं शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा (Amarjeet Sharma, Director, Department of Education) ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य और हाइजीन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 2689 सेनेटरी वेंडिंग मशीनें मंजूर की हैं जो जल्द स्कूल-कॉलेजों में लगाई जाएंगी। कहा कि पहले लगाई गई मशीनों की स्टेट्स रिपोर्ट स्कूलों से मांगी गई है। उसी के आधार पर नई लिस्ट तैयार की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group