-
Advertisement
एशिया कप की टीम से ड्रॉप हो सकते हैं संजू सैमसन, केएल राहुल की वापसी ने बिगाड़े समीकरण
नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आगामी एशिया कप की टीम (Indian Team For Asia Cup) से ड्रॉप किया जा सकता है। टीम का ऐलान 20 अगस्त तक होने की संभावना है। अगर संजू सैमसन को टीम से बाहर किया जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे और विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL RAhul) संभालेंगे।
एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाना है। विंडीज दौरे पर सैमसन को वनडे और टी20 क्रिकेट में मिलाकर कुल 5 मौके मिले, जहां वह मात्र 1 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।
यह भी पढ़े:व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए टेस्ट को अलविदा कहा वानिंदु हसरंगा ने
केएल राहुल की वापसी ने बदले समीकरण
भले ही सैमसन का वनडे क्रिकेट में 13 मैचों में औसत 55.71 का रहा है, मगर उनके हालिया प्रदर्शन और केएल राहुल की टीम में वापसी की वजह से उनका पत्ता कट सकता है। विकेट कीपर में केएल राहुल का बैकअप ईशान किशन बन सकते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे में अर्धशतक ठोका था।
वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान बाद में
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर की है। ऐसे में सूत्र ने बताया कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति फिलहाल सिर्फ एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकती है।
बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगी नजर
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भारतीय टीम में वापसी हो रही है। उन्हें 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उतरना है। आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनके साथ कृष्णा की जोड़ी पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी।