-
Advertisement

संता का बेटा एकदम असली आदमी जैसी तस्वीर बनाता था…
Last Updated on January 6, 2020 by Vishal Rana
संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर बनाता था…
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना दी,
सारे होंठ जल गए
पत्नी ने सुबह सुबह पति को उठाया…
पत्नी – सुनो जी, मैंने सपना देखा कि आप मेरे
लिए हीरों का हार लेकर आये हैं
पति – तो फिर से एक बार सो जाओ,
और सपने में ही हार पहन भी लो
ससुराल में दामाद की इज्जत क्यों होती है ?
क्यूंकि वो सब जानते हैं कि ,
यही वो आदमी है
जिसने घर के तूफान को संभाल रखा है
पति – मैं दोबारा शादी करूंगा…
पत्नी – क्यों जी? क्या हुआ
पति – क्यूंकि यार
शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं
पत्नी – बेहोश
लड़की रोती हुई डॉक्टर के पास पहुंची…
लड़की – डॉक्टर साहब मुझे ठीक कर दो
डॉक्टर – क्या हुआ है तुम्हें
लड़की – मैं 25 साल की हो गयी
पर मेरे बच्चे नहीं हुए
लड़की –
..
अभी शादी नहीं हुई
डॉक्टर – तो कमबख्त पहले शादी तो कर ले….
विदेशी – गांव की औरतें बहुत पिछड़ी हुई हैं….
औरत(थप्पड़ मारकर) – हमारे गांव की लड़कियां खेलने मे बहुत अागे हैं
विदेशी – कहां खेलती हैं लड़कियां ?
औरत – गांव की 1% लड़कियां क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन खेलती हैं
विदेशी – और बाकी
औरत –
.
बाकी पतियों की जिंदगी से खेलती हैं
विदेशी बेहोश