-
Advertisement

Sapna Chaudhary ने घर पर किया ऐसा काम,Video देख यकीन नहीं कर रहे लोग
Sapna Chaudhary Viral Video : हरियाणा की मनोरंजन क्वीन (Entertainment Queen of Haryana) कही जाने वाली सपना चैधरी (Sapna Chaudhary) का नाम आते ही बड़ों-बड़ों की आंखें खुल जाती है। सपना ना केवल हरियाणा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बल्कि बिग बॉस सीजन 11 जैसे रियलिटी टीवी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सपना ने बॉलीवुड की फिल्मों तक में काम किया है। मनोरंजन क्वीन की सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग है। उनके बहुत सारे वीडियो सामने आते रहते हैं। अबकी मर्तबा भी उनके एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है।
वीडियो में दिख रहा है कि सपना जमीन पर बैठकर पोछा मार (Sapna Sitting On Ground And Moping) रही है। वह ना केवल जमीन पर पोछा मार रही है, बल्कि कैमरे के सामने स्माइल करती हुई क्यूट जैसे एक्स्प्रेशन भी दे रही हैं। इसके बाद वह फिर से काम पर लग जाती हैं। करीब-करीब 27 सेकंड की वीडियो क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है।
बैकग्राउंड में घुंघरू टूट जाएगा सॉन्ग चल रहा
सपना के इस वीडियो के साथ बैकग्राउंड में उन्हीं की एल्बम का घुंघरू टूट जाएगा (Ghungroo Toot Jayega) सॉन्ग चल रहा है। जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग की थी।
-पंकज शर्मा