-
Advertisement
सारा और दीपिका #Goa से मुंबई के लिए रवाना, NCB के सवालों से जल्द होगा सामना
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Shushant Singh Rajpoot Suicide Case) में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बड़े सितारों पर एनसीबी (NCB) की गाज गिरने वाली है। सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया ने पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह समेत सारा और श्रद्धा कपूर का नाम लिया था। जिसके बाद एनसीबी ने इन एक्ट्रेस के नाम समन जारी किया था। इसी कड़ी में एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सिमोन खंबाटा से आज 4 घंटों तक पूछताछ की। वहीं रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) से एनसीबी कल पूछताछ करेगी। आने वाले दिनों में श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से भी एनसीबी सवाल जवाब करेगी।
चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचीं दीपिका
दीपिका पादुकोण गोवा स्थित अपने रिसॉर्ट से निकल गई हैं। उनके चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचने की खबर है। दीपिका ने अपना रूट बदला है। वे गोवा एयरपोर्ट नहीं जा रही हैं। दीपिका कोल्हापुर से अपनी चार्टर्ड प्लेन ले सकती हैं। या फिर वे बाई रोड भी मुंबई पहुंच सकती हैं। ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को यानी कल पूछताछ की जाएगी। बता दें कि दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी। क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी। चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस : #NCB के दफ्तर पहुंची डिजाइनर सिमोन खंबाटा, Rakulpreet से भी होगी पूछताछ
गोवा से निकली सारा ने मीडिया को देखकर मुंह फेरा
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को एनसीबी ने समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए 26 सितंबर को बुलाया है। इन दिनों सारा गोवा में थीं। अब वो गोवा से मुंबई के लिए निकल गई हैं। एयरपोर्ट पर सारा ने मीडिया को देख मुंह फेर लिया। बताया जा रहा है कि सारा अली खान के खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिसकी वजह से एनसीबी सारा से पूछताछ करना चाहती है। रिया चक्रवर्ती ने भी सारा अली खान का जिक्र किया है। रिया ने बताया कि सारा और सुशांत साथ में स्मोक किया करते थे। पावना फॉर्म हाउस पर दोनों साथ में ड्रग्स भी लेते थे और पार्टी भी करते थे। केदारनाथ के सेट पर भी दोनों सुशांत और सारा ने वीड का सेवन किया।