-
Advertisement
IGMC लंगर विवाद: बिजली, पानी कटने से परेशान सरबजीत सिंह बॉबी धरने पर बैठे
शिमला। IGMC Langar Dispute: हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) में एक बार फिर लंगर विवाद (Langar Dispute) उठ खड़ा हुआ है। लंगर स्थल की बिजली पानी काटे जाने को लेकर शनिवार को ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं। सरबजीत सिंह बॉबी बिजली पानी काटे जाने के विरोध में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर धरने (Dharna) पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। उन्होंने बताया कि कल यानी रविवार को दोपहर एक बजे रिज (Ridge) पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल डमटाल चेक पोस्ट पर पकड़ी दो करोड़ की नगदी, पांवटा में 8.52 लाख कैश जब्त
इस दौरान वह जनता को साथ लेकर धरना देंगे। इस दौरान सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh Bobby) ने आरोप लगाया कि प्रशासन लंगर लगाने की जगह को किसी और को देना चाहता है। जिस वजह से बार-बार उनका बिजली और पानी कनेक्शन काट कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन इस तरह की हरकतें कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कैंसर मरीजों को लंगर देने के साथ बिजली पानी की व्यवस्था नहीं की जातीए तबतक धरना जारी रहेगा।
सरबजीत का कहना है कि उन्होंने यह लंगर जनता के लिए शुरू किया था। इसे किसी भी सूरत में बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है और इस जंग को वह लोगों को साथ मिलकर आगे भी जारी रखेंगे। बता दें कि सरबजीत सिंह बॉबी कैंसर अस्पताल में पिछले 8 साल से लंगर लगा रहे हैं। इसमें सैकड़ों मरीज और स्वजन रोजाना यहां पर आकर भोजन करते हैं। इसके अलावा वह यहां पर एक सराय भी चलाते हैं, जिसमें लोगों को मुफ्त में सोने की जगह के साथ कंबल और रजाई दी जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस लंगर वाली जगह को लेकर जिला प्रशासन के साथ उनका विवाद चल रहा है।