-
Advertisement
Satpal Raizada: अनुराग वोट हमीरपुर से लेते हैं और बातें करते हैं पाकिस्तान और अमेरिका की
Lok Sabha Election 2024: ऊना। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित वर्ग द्वारा आज घालुवाल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) के पक्ष में अनुसूचित वर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
यह भी पढ़े:Satpal Singh Satti: भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है सीएम ऑफिस, कांग्रेस संगठन में सब दुखी
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर सिर्फ धर्म, मंदिर, गांधी परिवार और पाकिस्तान की बातें करते है जबकि अपने क्षेत्र को लेकर उन्होंने ना ही कभी कोई बात की और ना ही संसद में क्षेत्र की आवाज उठाई। रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनको वोट क्षेत्र के लोगों ने डालकर संसद में पहुंचाया था ना कि पाकिस्तान (Pakistan) या अमेरिका के लोगों ने नहीं डाली थी।
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
वहीं, डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी द्वारा 4 जून के बाद हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के दावों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता विशेष रूप से जयराम ठाकुर 4 जून के बाद हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनने के दावे करते हैं लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा का चुनाव जीत चुकी है और अब इसके बाद हिमाचल में उसके जीतने की संभावनाएं बिल्कुल खत्म हो चुकी है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 60 महीने के लिए सत्ता सौंपी है और कांग्रेस के अभी 45 महीने बाकी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तो बीजेपी की सरकार क्या बनेगी बल्कि केंद्र की बीजेपी की सरकार भी अब जाने वाली है। इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ऊना जिले का सांसद चुनकर जाने वाला है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में हिमाचल प्रदेश की जनता को बीजेपी के षड्यंत्रकारी चेहरे से वाकिफ करवा दिया है।