-
Advertisement
हिमाचल में सवर्ण समाज का विरोध जारी, कसौली में इस मंत्री के खिलाफ लगाए गो बैक के नारे
सोलन। हिमाचल में सवर्ण समाज (Savarn Samaj) के लोगों ने जयराम सरकार और उसके मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते रोज जहां सिरमौर जिला के राजगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री को सवर्ण समाज के लोगों ने काले झंडे दिखाए और गो बैक (Go Back) के नारे लगाए वहीं आज फिर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) को सवर्ण समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने सोलन जिला के कसौली में राजीव सैजल को काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाकर उनका विरोध किया। राजीव सैजल कसौली निर्वाचन क्षेत्र की गनोल पंचायत के बांजनी गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल को दिखाए काले झंडे, गो बैक के भी लगे नारे
इस दौरान चामियां के पास पहले से ही देवभूमि क्षत्रिय संगठन कसौली इकाई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजीव सैजल गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान लोग अपने हाथों में काले झंडे लहरा रहे थे। संगठन के कार्यकर्ताओं के चामियां में एकत्र होने की सूचना मिलने के बाद कसौली पुलिस (Kasauli Police) के जवान भी मंत्री के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के जवानों ने नारेबाजी (Slogans) कर रहे क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को हटाकर मंत्री को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले ही पट्टाघाट में आयोजित मेले में भी सवर्ण समाज के लोगों ने डॉ. सैजल के खिलाफ नारेबाजी की थी। सवर्ण आयोग का गठन न करने को लेकर ही संगठन के लोग अपना विरोध जता रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…