- Advertisement -
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। एसबीआई (SBI) ने हर ब्रांच में मनी ट्रांसफर के लिए इमीजिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) (Immediate Payment Service) (IMPS) की लिमिट को बढ़ा दिया है।
जानकारी के अनुसार, आज यानी 1 फरवरी, 2022 से आईएमपीएस ट्रांजैक्शन के लिए एक नई स्लैब को जोड़ा गया है, जो कि 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक का है। दरअसल, अब 2 लाख रुपए और 5 लाख रुपए के बीच की राशि के लिए आईएमपीएस के जरिए पैसे भेजने के लिए चार्ज 20 रुपए प्लस जीएसटी होगा। गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर में आईएमपीएस सर्विस को लेकर बड़ी घोषणा की थी। जिसके तहत अब ग्राहक एक दिन में 5 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे, जबकि इससे पहले ये लिमिट 2 लाख रुपए थी।
बता दें कि आईएमपीएस बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिससे रियल टाइम में इंटर बैंक फंड ट्रांसफर (Inter Bank Fund Transfer) की जाती है, जो हफ्ते भर में 24 घंटे उपलब्ध होती है। आईएमपीएस के जरिए किसी भी खाताधारक को बिना किसी पाबंदी के कहीं भी कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं।
भारत में ऑनलाइन बैंकिंग की प्रक्रिया को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India) की ओर से संभाला जाता है। इसमें फंड ट्रांसफर करने से पैसा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। देश में ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के तीन तरीके होते हैं- आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS), जिसमें आईएमपीएस सालभर 24×7 उपलब्ध रहता है, लेकिन एनईएफटी और आरटीजीएस में सुविधा उपलब्ध नहीं है।
भारतीय स्टेट बैंक ने नए साल पर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर पेश किया है, जिसे योनो ऐप के जरिये हासिल किया जा सकते है। इस ऑफर के तहत बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन पर विशेष छूट दे रहा है। एसबीआई अपने ग्राहकों को जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन मुहैया करवाएगा।
- Advertisement -