-
Advertisement
एसबीआई ने बढ़ाई होम लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने होम लोन ( Home loan) की दरें बढ़ा दी है। ये बढ़ी हुई दरें पहली अप्रैल से लागू भी हो चुकी है। एसबीआई ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर ( Lowest interest rate on home loan) 0.25 फीसदी बढ़ाई है। यानी अब यह दर 6.70 से बढ़ कर 6.95 फीसदी हो गई है। इसका मतलब यह है कि अगर आप एसबीआई से होम लोन लेते हैं तो आप को ज्यादा ईएमआई ( EMI) भरनी होगी। आशंका जताई जा रही है इसके बाद दूसरे बैंक भी होम लोन की न्यूनतम दरों में इजाफा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: बच्चों की स्कूल फीस यूं भरें किस्तों में, Video स्टोरी बताएगी कैसे होगा ये सब
एसबीआई ने ना केवल न्यूनतम दर बढ़ाई हैं बल्कि सभी होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस ( Processing fee) भी जोड़ दी है। यह नियम पहली अप्रैल से लागू हो गया है। एसबीआई प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन के साथ 0.40 तक अमाउंट ले सकता है यह राशि न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 30 हजार रुपए तक हो सकती है। पहली मार्च 2021 को एसबीआई ने होम लेन की न्यूनतम ब्याज दर 6.80 से घटाकर 6.70 फीसदी कर दी थी। हालांकि बैंक का यह ऑफर घर खरीदने वालों को आकर्षित करने के लिए खास आफर था।
यह भी पढ़ें: मोबाइल कंपनियों का सच आएगा बाहर! ट्राई इसके लिए करेगा व्यापक सर्वे
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार बैंक एक्सटर्नल बैंचमार्क लिंक्ड रेट ( EBLR) से 0.4 फीसदी ऊपर होम लोन दे रहा है। EBLR आरबीआई के रेपो रेट से लिंक्ड होता है जो इस समय 6.65 फीसदी है। इसका अर्थ यह है कि होम लोन 7 फीसदी की दर पर उपलब्ध है। हालांकि महिलाओं को होम लोन पर 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलती है यानी उन्हें होम लेन 6.95 फीसदी पर दिया जाएगा।