-
Advertisement
एसबीआई ने ग्राहकों को दिया झटकाः लोन हुआ महंगा, EMI भी बढ़ेगी
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्ज महंगे कर दिए हैं। बैंक ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अपने सभी तरह के बेंचमार्क रेट में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस कदम से नए और पुराने ग्राहकों पर असर होगा। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक के होम लोन, कार लोन, पर्सलन लोन सहित दूसरे सभी कर्ज महंगे हो जाएंगे। जहां पुराने ग्राहकों की ईएमआई में इजाफा होगा, वहीं नए कर्ज लेना भी महंगा हो जाएगा। एसबीआई के अनुसार नई दरें 15 फरवरी यानी आज से से लागू हो गई हैं।
- एसबीआई ने एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग) में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ज्यादातर बैंक ग्राहकों ने एमसीएलआर पर कर्ज दे रखा है। ऐसे में उन्हें तुरंत असर होगा।
- बैंक ने एक महीने और तीन महीने के लिए MCLR को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है।
- छह महीने और एक साल के लिए MCLR 8.40 फीसदी से बढ़ाकर 8.50 फीसदी किया।
- दो वर्षों के लिए MCLR को 8.50 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया।
- तीन साल के लिए MCLR को 8.60 फीसदी से बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया गया है।
- इसके अलावा बैंक ने EBLR, RLLR, BPL की दरों में बढ़ोतरी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…