-
Advertisement
Van Mitra Test: ऊना और हमीरपुर में वन मित्र के लिए फिजिकल का शेड्यूल जारी, देखें कब-कहां होंगी परीक्षाएं
सुनैना जसवाल/अशोक राणा/ऊना/हमीरपुर। हिमाचल में वन मित्र भर्ती योजना (Van Mitra Recruitment Exam) के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल (Schedule For The Physical Test) जारी कर दिया गया है। ऊना में जहां 6 फरवरी को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, वहीं हमीरपुर (Hamirpur) में अलग अलग फॉरेस्ट रेंज के लिए 6 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी।
ऊना वन मंडल के 66 बीट में वन मित्रों की भर्ती की जा रही है। जिला वन मंडल अधिकारी सुशील राणा ने शनिवार को बताया कि वन मित्र के लिए 30 दिसंबर तक करीब 2498 आवेदकों ने अप्लाई किया था। आवेदन पत्रों की जांच के बाद 109 आवेदन निरस्त किए गए हैं।
होगी 5 किलोमीटर की दौड़
उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दो स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें से पहला केंद्र जिला मुख्यालय का पुराना होशियारपुर रोड रहेगा। यहां वन विभाग की तीन रेंज ऊना, बंगाणा और रामगढ़ के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। आवेदकों को पांच किलोमीटर दौड़ (5Km Run) लगाते हुए घालुवाल पुल से बेस तक वापस आना होगा। दूसरे भर्ती स्थल के रूप में बेहड़ जसवां को चुना गया है। यहां अंब और भरवाईं रेंज के लिए वन मित्रों की भर्ती की जाएगी।
हमीरपुर के लिए मिले 7958 आवेदन
हमीरपुर, ऊना और देहरा वन बीटों में वन मित्र के पद पर 7958 युवाओं ने आवेदन किया है। वन वृत्त हमीरपुर के अरण्यपाल निशांत मंढोत्रा ने बताया कि फिजिकल टेस्ट के लिए हमीरपुर जिला के हमीरपुर व अग्घार वन रेंज (Forest Range) के युवाओं का शारीरिक टेस्ट नजदीक सेंटर स्कूल हीरानगर और बड़सर व बिझड़ी वन रेंज के युवाओं का शारीरिक टेस्ट नजदीक आईटीआई बणी में व नादौन वन रेंज के युवाओं का शारीरिक टेस्ट नजदीक अमतर क्रिकेट स्टेडियम में आठ फरवरी को ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:AIIMS Bilaspur Recruitment 2024: एम्स बिलासपुर में भरे जाएंगे सीनियर रेजिडेंट के 72 पद
देहरा के लिए यहां होगा फिजिकल टेस्ट
देहरा वन वृत (Dehra Forest Circle) में खुडियां व ज्वालाजी वन रेंज के युवाओं का शारीरिक टेस्ट नजदीक एनएच बाईपास गंजुए दा बाग में, देहरा व डाडासाहिब वन रेंज के युवाओं का शारीरिक टेस्ट देहरा हरीपुर रोड़ नजदीक डीएवी स्कूल देहरा में और नगरोटा सूरियां वन रेंज युवाओं का शारीरिक टेस्ट नजदीक पौंग डैम वाइल्ड लाइफ एरिया में नौ फरवरी को लिया जाएगा।