-
Advertisement
यहां देखिए पांच पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने पांच विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को दे दी गई है। इस शेड्यूल के अनुसार पोस्ट कोड 954 फार्मासिस्ट एलोपैथी (Pharmacist Allopathy) की मूल्यांकन परीक्षा एक सितंबर को, पोस्ट कोड 949 अकाउंटेंट की दो सितंबर, पोस्ट कोड 843 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी (Junior Office Assistant Trainee) की परीक्षा छह सितंबर, पोस्ट कोड 916 फायरमैन की सात सितंबर, जबकि पोस्ट कोड 839 क्लर्क की मूल्यांकन परीक्षा 19 सितंबर को आयोग के कार्यालय में होगी। इस संबंध में आयोग आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर (Dr Jitendra Kanwar) ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:फिर से पोस्टपोन हुई CUET UG 2022 की परीक्षा, यहां जानें नया शेड्यूल
इसी के साथ पोस्ट कोड 937 में नगर निगम धर्मशाला और शिमला में सेनेटरी इंस्पेक्टर के सात पदों का परीक्षा का परिणाम भी डिक्लेयर कर दिया गया है। इन पदों के लिए रोलनंबर 937000040 आदित्य गौतम, 937000125 करिश्मा धीमान, 937000130 आशीष कुमार, 937000211 दीक्षित शर्मा, 937000598 गौरव ठाकुर और रोल नंबर 937000697 मिलन सिंह समेत छह अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि ओबीसी अनारक्षित श्रेणी से कोई भी योग्य उम्मीदवार न मिलने से पद खाली रह गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group