-
Advertisement
स्कूल में भरा था कीचड़ और मलबा, गुस्साए अभिभावकों ने कर दिया चक्का जाम
बिलासपुर। छुट्टियों के बाद जब बच्चे आज सुबह स्कूल पहुंचे तो स्कूल की हालत देखकर दंग रह गए। बच्चों के साथ आए अभिभावक भी हक्के- बक्के थे किये आखिर हुआ क्या। पूरे स्कूल में कीचड़ और मलबा भरा हुआ था। हाल ये बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं था। नतीजा ये हुआ कि अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
मामला बिलासपुर जिले के तहत प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी का है। लोगों का कहना है कि दधोल से लदरौर संपर्क सड़क का नवीनीकरण कार्य शुरू हुआ था। जिसके चलते स्कूल के नजदीक डंगा नहीं लगाया गया था व कंपनी द्वारा स्कूल के लिए बनाई गई कच्ची सड़क पर कंक्रीट भी नहीं डाली गई।बरसात के कारण सड़क किनारे कच्ची मिट्टी धंस गई व मलबा स्कूल के प्रांगण में पहुंच गया। इसके बारे में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अभिभावक बच्चों को लेकर सड़क किनारे बैठ गए। अध्यापक भी सड़क किनारे खड़े रहे। पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
यह भी पढ़े:आपदा राहत में सरकार फेल, बेघरों को एक तिरपाल भी नहीं दे पाई: जयराम