-
Advertisement

Breaking: हिमाचल के इस जिला में 9 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल,ये रहा बड़ा कारण
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में फ़्लैश फ्लड की घटनाओं के कारण कई सड़कें तथा पुल टूट गए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन पर इसका असर पडा है। जिसे देखते हुए डीसी लाहुल-स्पीति नीरज कुमार (DC Lahaul-Spiti Neeraj Kumar) ने लाहुल एवं उदयपुर मंडल (Lahaul and Udaipur division) में स्कूलों को 9 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों (School) को 2 अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन यहां की परिस्थितियों एवं मौसम को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलना उचित नहीं है अतः 9 अगस्त तक सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे जबकि 10 अगस्त से खुलेंगे। याद रहे कि लाहुल घाटी (Lahaul Valley) में अभी भी हालात खराब बने हुए हैं। कई पर्यटक व स्थानीय लोग भी नाले में आई बाढ़ के चलते पांचवे दिन भी फंसे हुए हैं।