-
Advertisement
Himachal : कार की टक्कर से आगे चल रहे ट्रक से टकराई स्कूटी, चालक की गई जान
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा थाना बरमाणा के तहत घ्याना नामक स्थान पर हुआ है। हादसे में स्कूटी (Scooty) की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: रानीताल सड़क हादसा: बाथू पुल के नीचे एक साथ जली मां-बेटे की चिताएं
नमहोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी को पीछे चल रही कार ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी आगे चल रहे ट्रक के साथ जा टकराई, जिससे स्कूटी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया है। बता दें कि स्कूटी चालक गसौड़ चौक पर फास्ट फूड की दुकान करता था और घुमारवीं का रहने वाला था। नमहोल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group