- Advertisement -
जिला ऊना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत गगरेट पुलिस की टीम ने स्कूटी सवार दो युवकों को चरस की बड़ी खेप के साथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नाकेबंदी की थी। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े स्कूटी सवार दो युवकों के पास 1 किलो 412 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की गई। पकड़े गए युवकों में से एक पंजाब के होशियारपुर से जबकि दूसरा जिला के ही हरोली उपमंडल के पंजावर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -