-
Advertisement
एशेज के दूसरे टेस्ट में गेंदबाजों का रहेगा जलवा, 1-0 से आगे हैं कंगारू
लंदन। लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर बुधवार से शुरू होने वाले एशेज टेस्ट सीरिज (Ashes Test Series) के दूसरे मैच में घास वाली तेज पिच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस तेज पिच पर दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का जलवा रहेगा। इंग्लैंड के अनुरोध पर पिच की मिट्टी उखाड़कर नई घास बिछाई गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था।
मेरिलबोन क्रिकेट कमेटी (MCC) के असिस्टेंट सेक्रेटरी जेमी कोक्स ने बताया कि लॉर्ड्स की पिच को रिनोवेट किया गया था। रिनोवेशन के दौरान लॉर्ड्स की पिच की ऊपरी 10 मिलीमीटर की मिट्टी को हटाया गया और ऊपर नई घास की लेयर बिछाई गई। इससे पिच में स्पीड बढ़ी। कोक्स बताते हैं कि इंग्लैंड (England) ने आयरलैंड के खिलाफ जैसी पिच का इस्तेमाल किया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उस तरह की ही पिच का इस्तेमाल होगा। हालांकि, वो ये भी बताते हैं कि बहुत सी चीजें मौसम पर भी निर्भर करेंगी। अगर धूप रही तो दिन बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगा। अगर बादल रहे तो दिन गेंदबाज के लिए अच्छा होगा।
एजबेस्टन की पिच रही स्लो
पहले टेस्ट में एजबेस्टन की पिच कम उछाल और कम पेस वाली थी। वहीं, लॉर्ड्स की पिच को ज्यादा पेस के लिए तैयार किया जा रहा है। पहले मैच में पिच को लेकर न सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए, बल्कि इंग्लिश गेंदबाज भी खुद को रोक नहीं पाए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मैच खत्म होने के बाद कहा था कि अगर एशेज में सारी पिच इस तरह से स्लो होंगी, तो मेरे लिए एशेज सीरीज अब खत्म हो चुकी है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी पिच की आलोचना की थी। इसलिए लॉर्ड्स की पिच को बेहतर बनाया जा रहा है। लॉर्ड्स के ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट को पिच तैयार करनी है।
यह भी पढ़े:वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ी भाग लेंगे
इंग्लैंड ने रेहान अहमद को दी जगह
इंग्लिश गेंदबाज पुरानी गेंद के साथ फ्लैट पिच पर असफल हो जाते हैं। ऐसी पिच पर विकेट लेने के लिए न तो इंग्लैंड के पास कोई 145+ की रफ्तार वाला पेसर है न ही कोई क्वॉलिटी स्पिनर है। ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी टेस्ट टीम में रेहान अहमद को शामिल किया। पूर्व खिलाड़ी माइकल नासेर ने सलाह दी कि इंग्लैंड को बेन स्टोक्स समेत पांच पेसर के साथ उतरना चाहिए। उन्हें जो रूट को एक पूरे स्पिनर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।
लॉर्ड्स में मार्क वुड और पॉट्स का रिकॉर्ड अच्छा
लॉर्ड्स के मैदान पर मार्क वुड (Mark Wood) या मैथ्यू पॉट्स में से एक खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। मार्क वुड की लॉर्ड्स में 11 की बॉलिंग औसत है। वहीं, मैथ्यू पॉट्स तेज और लगातार मुश्किल गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं।