-
Advertisement
कहर बनकर टूटी Corona की दूसरी लहर, घर से चलेगी Supreme Court -एक दिन में 1 लाख 70 हजार केस
कोरोना संक्रमण (Corona Infection)ने देश की हालत पतली कर दी है,बीता सप्ताह सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है। रविवार को एक ही दिन में 1,69,899 नए संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 904 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देश में बेकाबू हुइ्र कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप से सुप्रीम कोर्ट भी नहीं बच पाई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी के चलते फैसला हुआ है कि सोमवार यानी आज से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने-अपने निवास से (Video Conferencing)वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। वहीं,इस बीच अभी तक आज कोरोना पीडित नौ की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर! रेमडेसिवर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत सरकार ने लगाई रोक
पिछले सप्ताह के सात में से छह दिनों में रोजाना संक्रमण के एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण का ट्रेंड बताता है कि ना सिर्फ रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी आई बल्कि रोजाना ठीक होने वाले में मरीजों की संख्या घट जाने से देश की चिंता बढ़ गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल एक्टिव केसों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल की हिस्सेदारी 70.82% है। इसमें अकेले महाराष्ट्र का हिस्सा 48.57% है वहीं देश के रिकवरी रेट में भी गिरावट आ रही है। कुछ वक्त पहले तक रिकवरी रेट 98% तक पहुंच गया था लेकिन मौजूदा वक्त में यह गिरकर 90.44% का गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रोजाना जितने मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उसमें अभी 1.2% प्रतिशत मरीजों की जान जा रही है, जबकि पांच अप्रैल को मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत थी जो कि आंशिक रूप से कम है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र में बनी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group