-
Advertisement
10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, #RBI में सिक्योरिटी गार्ड की 241 Vacancy
नई दिल्ली। 10वीं पास लोगों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में नौकरी का अच्छा मौका है। आरबीआई ने सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 241 वैकेंसी (Vacancy) निकाली हैं। इन पदों को लिए www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2021 है। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फरवरी/मार्च 2021 में हो सकती है। वैकेंसी देश के 18 शहरों के लिए निकाली गई हैं। ऑनलाइन फीस पेमेंट 12 फरवरी, 2021 तक की जा सकती है। इसके लिए कुल 241 में से 32 सीटें एससी, 33 एसटी और 45 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित (Reserved) रखी गई हैं। ईडबल्यूएस के लिए 18 सीटें हैं। 113 सीटें अनारक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand High Court में लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती, 31 जनवरी तक करें आवेदन
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष। ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच की छूट दी जाएगी। (आयु की गणना 01/01/2021 से की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट्स व उससे ऊपर की क्वालिफिकेशन रखने वाले युवा इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। उम्मीदवार 01/01/2021 तक अंडरग्रेजुएट हो।
वेतनमान
10940-380 (4)-12460- 440(3) -13780-520(3)-15340-690 (2)-16720- 860(4) – 20160 – 1180 (3)- 23700 (20 वर्ष) एवं अन्य भत्ते
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवार की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाई करना होगा। इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें –