-
Advertisement

Seema Haider जाएगी सीमा पार ! पहले पति ने दिखाई चप्पल, बोला आए तो खूब कूटूंगा-देखें Video
Seema Haider : केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में बड़ी कटौती की है, सिंधु जल संधि स्थगित कर दिया है। अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई कड़े फैसले किए हैं। सार्क वीजा छूट की नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही सुविधा समाप्त कर दी है। इस निर्णय के अनुसार अब पाकिस्तानी नागरिक इस छूट के अंतर्गत भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे। वहीं, जो पाकिस्तानी नागरिक पहले से इस सुविधा के तहत भारत में मौजूद हैं। उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। वहीं इस फैसले के बाद सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग की है।
सीमा ने सचिन मीणा के बच्चे को जन्म दिया
इसी बीच सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर कहा है कि मैं तो आज भी बस यही कहना चाहता हूं कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाए, मैं पिछले दो साल से अपने बच्चों के लिए तरस गया हूं। वीडियो में गुलाम ने चप्पल उतारकर दिखाते हुए कहा, इसी से सीमा को मैं खूब पीटूंगा अगर वो एक बार मेरे सामने आ जाए तो। सीमा हैदर ने प्यार की खातिर पाकिस्तान को अलविदा कहा और भारत चली आई। यहां आकर उसने ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा (Sachin Meena) नाम के युवक से ब्याह रचाया। इससे पहले उसने अपने पहले पति को छोडा और साथ में 4 बच्चों को भी ले आई। उसके बाद सीमा हैदर ने 18 मार्च को सचिन मीणा के बच्चे को जन्म दिया है। सीमा पहले पति गुलाम हैदर को छोड़ पाकिस्तान से आई थी। सीमा को पब्जी खेलते-खेलते सचिन से प्यार हो गया था। यहां आने के बाद सीमा ने अपने प्रेमी सचिन से शादी कर ली थी।
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में की थी शादी
नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा अब (Greater Noida) ग्रेटर नोएडा निवासी पति सचिव के साथ रहती है। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। याद रहे कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद सीमा हैदर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple of Nepal) में सचिन से शादी की थी। भारत आने के बाद उसने अपने आठ वर्षीय बेटे फरहान अली का नाम बदलकर राज रख दिया था। अब जब सार्क वीजा छूट की नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) को दी जा रही सुविधा समाप्त कर दी गई है तो समीा हैदर का क्या होगा ये भी बडा सवाल बन गया है।
-पंकज शर्मा