-
Advertisement
नेशनल लेवल पर एकबार फिर चमका चंबा का नाम, उड़नपरी सीमा ने जीता सिल्वर मेडल
चंबा। जिला की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के एक छोटे से गांव रेटा की एक सामान्य परिवार से सबंध रखने वाली उड़नपरी सीमा (Flying Seema) ने एक बार फिर राष्ट्र स्तर पर चंबा का नाम रोशन किया है । दो से 6 अप्रैल तक होने केरल (Kerala) के कालीकट में आयोजित 25वीं सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार पर पांच-पांच हजार मीटर की दोनों दोड़ों में रजत पदक (Silver Medal) जीत एक बार फिर चंबा का सिर गर्व से ऊंचा किया है ।
यह भी पढ़ें:सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के गबरू ने जीते तीन सिल्वर मेडल
बताते चलें कि सीमा के नाम इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर (National level) व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ-साथ चार राष्ट्रीय रिकार्ड (National Record) दर्ज है । इसके अलावा भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई खेलो इंडिया अभियान के तहत उड़नपरी सीमा अपना लोहा मनावा चुकी है और स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल कर चुकी है,
जिसके बाद सरकार की तरफ से सीमा को 2024 के पैरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की तैयारी हेतू विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके लिए आठ सालों के अंदर सरकार सीमा की बेहतर सुविधाओं के लिए चालीस लाख रुपए खर्च करेगी । वहीं, सीमा ने बताया कि मेरे कोच ह्यूगो वैन डेन ब्रोक मेरी काफी मदद करते हैं वो मुझे बहुत अच्छे से प्रशिक्षित कर रहे हैं अब मैं भोपाल (Bhopal) मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण ले रही हूं । सीमा का लक्ष्य 2024 के पैरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है ।