- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दो दिवसीय यात्रा के बीच सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) का बुरा हाल रहा। कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर वैश्विक बाज़ारों में बढ़ती चिंताओं के बीच सोमवार को बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) ने 806.89 अंक का गोता लगाया। सेंसेक्स 40,363.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई की निफ्टी (Nifty) भी 242.25 अंक गिरकर 11,838.60 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा भारतीय रुपया भी डॉलर के मुकाबले 2 महीने के निम्नतम स्तर 71.90 पर पहुंच गया।
कारोबारियों का कहना है कि चीन के अलावा अन्य देशों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में चिंता बढ़ गई है। दक्षिण कोरिया में सोमवार को 161 नए मामले सामने आए। वहां संक्रमित मरीजों की संख्या 763 पहुंच चुकी है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भी कहा है कि पहले से ही सुस्ती से जूझ रही ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी कोरोनावायरस के असर की वजह से मुश्किल हो सकती है। निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापारिक करारों पर होगी, जिससे बाजार प्रभावित होगा। इस गिरावट में निवेशकों के कुछ ही घंटों में 1.72 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
- Advertisement -