-
Advertisement
सोलन: थाने में फंदा लगाने के मामले में संतरी निलंबित, थाना प्रभारी सहित तीन को नोटिस जारी
सोलन। जिला सोलन के धर्मपुर पुलिस थाने (Dharampur police station) में चोरी के आरोपी युवक द्वारा आत्महत्या (Suicide Case) करने के मामले की थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर गाज गिरी है। मामले में ड्यूटी पर तैनात संतरी को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। जबकि थाना प्रभारी समेत, रात्रि जांच अधिकारी और मुंशी को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) किया गया है। अधिकारियांे ने इन सभी से मामले में लिखित जवाब मांगा है। वहीं अब जवाब आने के बाद मामले में पुलिस विभाग के आला अधिकारी आगामी विभागीय कार्रवाई करेंगे। मामले की न्यायिक जांच भी चल रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल : पुलिस थाने की हवालात में युवक ने की आत्महत्या, कंबल का बनाया फंदा
बता दें कि धर्मपुर थाने में गुरुवार रात को शटरिंग चोरी मामले में गिरफ्तार एक युवक ने बाथरूम में कंबल को फाड़ कर फंदा लगा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को 11 जनवरी को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को ही उसे कोर्ट (Court) में पेश करने के बाद पुलिस उसे धर्मपुर थाने में ले आई। रात को उसने फंदा लगा लिया था। जिसके बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और तुरंत प्रभाव से ड्यूटी पर तैनात संतरी को निलंबित कर दिया गया, जबकि थाना प्रभारी समेत, रात्रि जांच अधिकारी और मुंशी को कारण बताओ नोटिस किया है। वहीं एएसपी अजय राणा ने बताया कि मामले में संतरी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि तीन थाना प्रभारी समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले की जांच जारी है।