-
Advertisement
उमा आजाद को नहीं मिली जमानत, 19 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत
अशोक राणा/हमीरपुर। बहुचर्चित जेई सिविल पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में सेशन कोर्ट निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद (Uma Azad) और आरोपी रवि कुमार को 19 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में चार में से 2 आरोपियों मुकेश भारती और रणजीत को जमानत मिल चुकी है।
गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान विजिलेंस टीम (Vigilance Team) ने अपना पक्ष मजबूती से रखा। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी राहुल नाथ ने बताया कि दो आरोपियों उमा आजाद और रवि कुमार को 19 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उमा आजाद कई मामलों में आरोपी हैं।