-
Advertisement
एचपीयू पहुंचने पर सीएम जयराम का कुछ इस तरह हुआ विरोध, एसएफआई ने लगाए नारे
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आज अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सबसे पहले सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर जब एचपीयू परिसर पहुंचे तो एसएफआई ने नारेबाजी की।सीएम जयराम ठाकुर का काफिला जब एसपीयू परिसर में दाखिल हुआ तो गेट के पास एसएफआई के छात्र हाथों में बैनर लिए खड़े थे। उन्हें वहां पर खूब नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस कर्मी उन्हें रोकते हुए नजर आए। एसएफआई वीसी प्रो. सिकंदर कुमार को एक साल की एक्सटेंशन देने और प्रदेश आरएसएस और बीजेपी के लोगों को भर्ती करने के आरोपों को लेकर विरोध कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: एचपीयू में हुआ अटल की प्रतिमा का अनावरण, ऐन मौके पर फव्वारा दे गया “धोखा”
एसएफआई के राज्य सचिव एवं अमित ठाकुर ने कहा कि प्रो० सिकन्दर कुमार पर वीसी का पद प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र में एक्सपीरियंस की झूठी जानकारी देने पर पहले से ही हाईकोर्ट में मुकदमा चला है। इसके अतिरिक्त एचपीयू
ऑरडिनेस के Conduct Rule 35.20 के अनुसार विश्वविद्यालय का कोई भी शिक्षक और कर्मचारी किसी भी राजनीतिक
गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता जबकि प्रो० सिकंदर कुमार वर्ष 2016 से 2018 तक बीजेपी के एक पदाधिकारी के
तौर पर सरेआम कार्य करते रहे। जो कि विश्वविद्यालय अध्यादेश की सरेआम अवहेलना है। उन्होंने कहा कि एचपीयू में विशेष विचारधारा के लोगों को भर्ती किया जा रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। अगर प्रदेश सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मानीं, तो आने वाले समय में वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…