-
Advertisement
पाक टीम में शाहीन की एंट्री, मोर्ने मोर्केल को बनाया गेंदबाजी कोच
कराची। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की एंट्री हो गई है। शाहीन को अगले महीने श्रीलंका में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान (SL vs PAK) की टीम में शामिल किया गया है। टीम में मोहम्मद हुरैरा और आमिर जमाल के रूप में दो और नए गेंदबाज मिले हैं। यही नहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। पीसीबी ने उनके साथ छह महीने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया हैं।
WTC में पाकिस्तान की पहली सीरीज
बाबर आजम की अगुआई में 16 सदस्यीय टीम श्रीलंका में दो टेस्ट खेलेगी। इस सीरीज से पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC) के तीसरे चक्र में अपने अभियान का आगाज करेगा। पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन की वापसी राहत देने वाली खबर है। शाहीन ने घुटने की चोट के कारण पिछले साल जुलाई से कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उसे यह चोट जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ ही लगी थी।
पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज
शाहीन अफरीदी के नाम टेस्ट में 99 विकेट है और 2018 में पदार्पण के बाद वह अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। हुरैरा बल्लेबाजी ऑलराउंडर है जबकि जमाल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में आखिरी ओवर में मोईन अली के खिलाफ 15 रनों का बचाव किया था। टीम में चार स्पिनर, चार तेज गेंदबाज, छह विशेषज्ञ बल्लेबाज और दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान टीम:
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।
यह भी पढ़े:ICCWC 2023: वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने क्वालिफायर मैच जीते