- Advertisement -
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों का प्रोटेस्ट (Protest) अब खत्म हो सकता है। दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत यह कहा गया है कि ऐसी सभाएं जहां 50 से ज्यादा लोग शामिल हैं उन सभाओं को मंजूरी नहीं दी जाएगी। हालांकि शादी समारोह के लिए ये बात लागू नहीं होती है। बता दें, शाहीन बाग में पिछले 93 दिन से सीएए (CAA) के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है।
कोरोना से लड़ने के तैयार हैं केजरीवाल सरकार। pic.twitter.com/rsyHEoP8qj
— AAP (@AamAadmiParty) March 16, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक के दौरान कहा है कि, ऑटो, टैक्सियों को मुफ्त में संक्रमण मुक्त किया जाएगा, अधिकतर स्थानों पर हैंड सैनिटाइज़र मुहैया कराए जाएंगे। दिल्ली में ऐसे किसी भी प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी जाएगी, जिनमें 50 से अधिक लोग शामिल हों। देखेंगे, कि क्या दिल्ली मेट्रो में भी थर्मल जांच संभव हो सकती है। दिल्ली के तीन होटलों लेमन ट्री, रेड फॉक्स और आईबीआईएस में लोगों को पृथक रखे जाने की व्यवस्था की गई है। बता दें, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों में भी कोरोना वायरस का खौफ है। जहां पहले यहां 2 से 3 हजार प्रदर्शनकारी जुटे होते थे वहीं अब इनकी संख्या 100 तक पहुंच गई है।
- Advertisement -