-
Advertisement
राहुल ने शाहरुख खान से राजनेताओं के लिए मांगी थी सलाह,जवाब था-अंडर टेबल पैसा लेना छोड़ दें
कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। मानहानि के एक मामले में सांसदी खोने के बाद बंगला खाली कर दिया। उसके साथ ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें भी राहुल गांधी ही केंद्र हैं। दरअसल उन्होंने कभी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से राजनेताओं के लिए सलाह (Suggestion) मांगी थी। अब वह वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) होने लगा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंच पर शाहरुख खान है और सामने राहुल गांधी बैठे हुए हैं। राहुल के साथ उस वक्त के पीएम डॉ मनमोहन सिंह, बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर भी नजर आ रहे हैं।
When Rahul Gandhi asked for an advice from Shah Rukh Khan pic.twitter.com/rHt5DANPPe
— Griha Atul (@GrihaAtul) April 14, 2023
सलाह ये भी-सब नेता ईमानदारी से अपना काम करें
राहुल गांधी वीडियो में शाहरुख खान से सवाल करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि अगर देश के राजनेताओं को कोई एक सलाह देना चाहें तो वह क्या होगी। शाहरुख इस पर तो पहले हंस पड़ते हैं लेकिन फिर अपने चुटीले अंदाज में वह राजनेताओं का सच से सामना करवाते हुए कहते है कि नेताओं को टेबल के नीचे से पैसा लेना बंद कर देना चाहिए। वो चाहते हैं कि सब नेता इमानदारी से अपना काम करें। अगर नेता देश को सही तरीके से चलाएंगे तो सभी लोग खुशहाल हो जाएंगे। शाहरुख कहते हैं कि नेता अगर अंडर द टेबल (Under The Table) यानी टेबल के नीचे से पैसे लेना छोड दें तो देश अपने आप खुशहाल हो जाएगा। इस कार्यक्रम में अन्य वशिष्ठ लोगों के साथ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group