-
Advertisement
Lockdown में अपनी स्किल्स चमका रही शैफाली वर्मा, घर में कर रही बैटिंग प्रैक्टिस
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा (Indian cricketer Shaifali Verma) इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus)के चलते लगाए गए लॉक डाउन (Lockdown)के कारण घर पर हैं। लेकिन, इस अवधि में उनकी बैटिंग में कोई असर ना आए इसका भी वे ख्याल रख रही हैं। शैफाली ने अपने घर पर ही एक मिनी पिच बनाई है जहां वे बैटिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं। खबर की मानें तो शैफाली इन दिनों अपने कमरे में हैगिंग बॉल लगाकर अपने शॉट को परफेक्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि शैफाली, मिनी पिच बनाकर फ्रंट फुट एवं बैक फुट के शॉट पर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: IMF के बाहरी सलाहकार समूह में शामिल हुए रघुराम राजन
गौर हो, शैफाली वर्मा महज 16 साल की उम्र में टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रह चुकीं हैं। उनके कोच के अनुसार, यह ध्यान रखा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान खाली बैठने से क्रिकेटरों की स्किल कम ना हो। इसी के तहत शेफाली को एक प्रोग्राम दिया गया है। साइकोलॉजिस्ट की देखरेख में ऑनलाइन सेशन होता है। फिजिकल ट्रेनिंग के लिए वेट ट्रेनिंग, एरोबिक्स एवं पुशअप कराई जा रही है। वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से हर दिन की ट्रेनिंग की रिपोर्ट भी ली जा रही है। गौर हो, महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, भारत फाइनल में यह मैच हार गया था।