-
Advertisement
अब शांता कुमार भी कूदे चुनावी रण में, जयराम को बताया खुशहाली वाला सीएम
मंडी। सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके शांता कुमार भी आज चुनावी रण में कूद पड़े। बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के पक्ष में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के पैड़ी में आयोजित जनसभा में शांता कुमार ने जयराम को खुशहाली वाला सीएम बताया और जमकर सरकार का कामों की सराहना की। शांता कुमार ने कहा कि अगर उन्हें पानी वाले सीएम के नाम से जाना जाता है तो मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर को खुशहाली वाले सीएम के नाम से जाना जाएगा। उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। शांता कुमार ने राज्य सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो इन्वेस्टर मीट करवाई थी उसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। यहां इतने अधिक उद्योग लगेंगे कि बेरोजगार दूर हो जाएगी और इसी कारण जयराम ठाकुर को खुशहाली वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा। शांता कुमार ने कहा कि जयराम ठाकुर को अभी पांच वर्ष और काम करने की जरूरत है और यह तभी संभव होगा जब प्रदेश की जनता उनका साथ देगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: क्षेत्रवाद तो तब होता था जब सरकार बदलते ही टोपियों का रंग बदलता था
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अगर सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाना चाहती है तो उसके लिए बल्ह क्षेत्र का चयन किया गया है। जयराम ठाकुर ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ की संतुति कर दी है और जल्द ही इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर भी सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के ये जो विकास कार्य हैं ये विपक्षी दलों को नजर नहीं आते क्योंकि उनकी नजरों में भ्रष्टाचार करना ही विकास है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page