-
Advertisement
शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उनकी बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिलने पहुंचीं। सुले ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, “धमकियों की जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस तरह की नफरत कौन फैला रहा है। इसकी जांच करना गृह विभाग की जिम्मेदारी है।”
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और उनके भाई सुनील राउत को भी जान से मारने की ऐसी ही धमकियां मिलीं। सुनील राउत के मुताबिक, धमकी कॉल के जरिए दी गई थी। उन्होंने कहा, “संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मुंबई पुलिस आयुक्त (Mumbai Police Commissioner) और राज्य के गृह मंत्री को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।”
यह भी पढ़े:रेल हादसे की लाशें समेटने वाले ‘भुतहा’ स्कूल पर चला बुलडोजर