- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र जन-संवाद रैली (Maharashtra Jan-Samvad Rally) को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर शायराना अंदाज में पलटवार किया।
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत की चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के जवाब में एक शेर ट्वीट करते हुए लिखा था कि सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।
मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘
‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,
‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.. https://t.co/k1fhnI6K4N— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 8, 2020
जिस पर राजनाथ सिंह ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहूंगा कि हाथ में दर्द हो तो दवा कीजिए, यदि हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजिये! रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर भी राहुल के ट्वीट पर इसे शेर से पलटवार किया है। वहीं राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से भी शायराना पलटवार किया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में लिखा, एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है। ‘सवालों’ की आंच हो तो हवा कीजै, ‘सवाल’ ही जब आंच हो तो ‘कड़ी निंदा; कीजै।।
एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है।
"सवालों" की आंच हो तो हवा कीजै,
"सवाल" ही जब आंच हो तो "कड़ी निंदा" कीजै.. https://t.co/9noellj6Lh— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 8, 2020
वहीं वर्चुअल रैली में चीन के मसले पर रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसी के मान, सम्मान पर न चोट पहुंचाते हैं और न अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त कर सकते हैं। इसलिए विपक्ष को कहता हूं कि भारत-चीन मामले पर हमें ज्यादा समझाने की कोशिश मत कीजिए। आगे राजनाथ ने कहा कि कोरोना वैश्विक बीमारी से दुनिया प्रभावित हुई है। इस चुनौती को भारत ने एक दृढ़ निश्चय के साथ स्वीकार किया। भारत सरकार के प्रयासों के कारण ही कोरोना संकट में दुनिया के कई विकसित देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है।
लाइव: श्री @rajnathsingh वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'महाराष्ट्र जनसंवाद रैली' को संबोधित करते हुए। #BJPJanSamvad https://t.co/5jYDUpXfEk
— BJP (@BJP4India) June 8, 2020
कोरोना को लेकर जिस प्रकार के हालात महाराष्ट्र में पैदा हुए हैं, वो एक गंभीर चिंता का विषय है। महाराष्ट्र में पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए जितना सहयोग हो सकता है वो सहयोग मोदी सरकार कर रही है। तंज भरे लहजे में राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार तीन दलों की सरकार है। लगता है सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है। विकास का जिस प्रकार का विजन महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए, वो नहीं है। यहां हालात देखें तो लगता है कि महाराष्ट्र में सरकार नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव लड़ना हुआ तो बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ, लेकिन गठबंधन के बाद सत्ता की भूख में बीजेपी को धोखा दिया गया। मैं बीजेपी के चरित्र को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम धोखा खा सकते हैं, लेकिन धोखा कभी दे नहीं सकते हैं।
- Advertisement -