-
Advertisement
#Shimla: सर्दियों में पक्षियों की 10 प्रजातियों ने दी दस्तक, संतोष ठाकुर ने की रिपोर्ट
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में सर्दियों में आने वाले पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। अभी तक शिमला में सर्दियों में आने वाले पक्षियों की 10 प्रजातियों को रिपोर्ट किया जा चुका है। वन्य प्राणी विशेषज्ञ संतोष ठाकुर (Wildlife Expert Santosh Thakur) ने शिमला में सर्दियों में आने वाली ये 10 प्रजातियां रिपोर्ट की हैं। ये पक्षी हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) के कारण निचले क्षेत्रों की ओर माइग्रेट करते हैं। वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग में बतौर वन्य प्राणी वनरक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे संतोष ठाकुर एक वन्यप्राणी विशेषज्ञ के रूप में भूमिका निभा रहे हैं। संतोष ठाकुर हिमाचल में पाई जाने वाली 450 से अधिक पक्षी प्रजातियों के छायाचित्र ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें :- Corona के खौफ के बीच सुनाई देने लगी पक्षियों की चहचहाहट, ये है कारण
अभी तक शिमला में पहुंची ये प्रजातियां
प्रजातियों में रॉक बंटिंग (Rock Bunting), व्हाइट कैप्पेड बंटिंग (White-capped Bunting), रूफस ब्रेस्टेड एक्सेंटर (Rufous breasted Accentor), ब्लैक थ्रोटेड एक्सेंटर (Black throated Accentor) , पिंक ब्राउंड रोजफिंच (Pink browed Rosefinch), कोमन रोजफिंच (Common Rosefinch), येलो ब्रेस्टेड ग्रीनफिंच (Yellow breasted Greenfinch), प्लेन माउंटेनफिंच (Plain Mountainfinch), ब्लैक थ्रोटेड थ्रश (Black throated Thrush) और रेड हैंडेड सरीन (Red Headed Serin) शामिल हैं।