- Advertisement -
शिमला में हाउस टैक्स ना देने वालों का अब बिजली-पानी का कनेक्शन कटेगा। निगर निगम फुल एक्शन लेने की तैयारी में है। शहर में 500 भवन मालिकों को नोटिस भेजा गया है। इनमें से तो कई ऐसे लोग हैं जिन पर लाखों-करोड़ों का हाउस टैक्स बकाया है। इनमें से आईएसबीटी पर ही चार करोड़ का हाउस टैक्स बकाया है। एमसी ने तीस नवंबर तक हाउस टैक्स जमा करवाने का नोटिस जारी किया था मगर किसी ने भी नहीं करवाया। शहर में 40 ऐसे डिफाल्टर हैं जिन पर लाखों करोड़ों का हाउस टैक्स बकाया है। नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शिमला शहर में 30 हजार भवन मालिक हैं और हर साल उन्हें हाउस टैक्स का बिल जारी किया जाता है। इस बार 30 नवंबर तक टैक्स जमा करवाने की अंतिम तारीख तह की गई थी। अब उन्हें नोटिस जारी किया गया है और पैनल्टी के साथ यदि जल्द टैक्स जमा नहीं करवाते हैं तो उनका बिजली.पानी भी काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में 500 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है और टैक्स जमा करवाने को कहा गया है। इसके अलावा आईएसबीटी पर चार करोड़ टैक्स लेना है। कई वर्षों से जमा नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय का मुख्य स्रोत ही हाउस टैक्स है।
- Advertisement -