-
Advertisement
कमाई बढ़ाने के लिए चेक बाउंस होने पर 1000 की पेनाल्टी वसूलेगा शिमला नगर निगम
शिमला। शिमला नगर निगम अपनी आय बढ़ाने (Increase The Source Of Income) के लिए चेक बाउंस होने (Cheque Bounce) पर पेनाल्टी लगाने की तैयारी कर रहा है। चेक बाउंस होने पर 1000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। अब से जब भी कोई संपत्ति कर, कूड़े के बिल से लेकर अन्य तरह का भुगतान चेक से करेंगे तो उन्हें अपने बैंक खाते मे न्यूनतम जमा का ध्यान रखना होगा, वरना एक हजार रुपए की पेनाल्टी (Penalty) भुगतनी होगा। पहले चैक बाउंस होने पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर पाता था। महापौर सुरेंद्र चौहान की अगुवाई में हुई वित्ता कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ। निगम की आय बढ़ाने को लेकर मेयर व डिप्टी मेयर के सम्मेलन में पारित हुए प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। शहर में खाली पड़ी जमीनों (Vacant Land) का रिकॉर्ड भी निगम ने तलब किया है।
सतलुज जल विद्युत निगम से मिलेंगे 60 लाख
महापौर ने कहा कि शहर में बेंच लगाने, व्हील चेयर और सड़कों को खुला करने के लिए 60 लाख रुपए के एस्टीमेट भी पास किए गए हैं। इन सबके लिए फंडिंग सतलुज जल विद्युत निगम (SJVNL) से आनी है। उन्होंने कहा कि यह मसला जल विद्युत निगम प्रबंधन के समक्ष उठाया था। निगम प्रबंधन ने पत्र भेजकर शिमला नगर निगम से एस्टीमेट मांगे थे, ताकि इन कार्यों को पूरा करवाया जा सके।
यह भी पढ़े:ऊना: बल्क ड्रग पार्क का काम शुरू, हरोली में कॉर्पोरेट ऑफिस का उद्घाटन
खाली जमीनों का प्रस्ताव मांगा
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि पिछले दिनों हुए मेयर और डिप्टी मेयर के सम्मेलन में आए प्रस्तावों को शनिवार की मासिक बैठक (Monthly Meeting) में रखा जाएगा, ताकि उन्हें लागू किया जा सके। सभी पार्षदों को खाली पड़ी जमीन का पूरा प्रस्ताव बैठक में लाने को कहा गया है।