-
Advertisement
हिमाचलः शिमला में पुलिस ने नशे के सामान के साथ पकड़े चार लोग
हिमाचल में पुलिस नशे का सामान इधर-उधर भेजने वालों पर शिकंजा कस रही हैं। शिमला पुलिस ने 4 अलग- अलग मामलों में चिट्टा व चरस के साथ 4 लोगों को पकड़ा है। इन चाकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला बालूगंज थाना का है। पुलिस की विशेष जांच टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान टुटू तारादेवी के पास एचआरटीसी की बस (एचपी-63 ए-4062) को रोका। तलाशी के दौरान राहुल सलोत्रा निवासी सेना बैरक सेट नंबर-10 बालूगंज के पास से 9.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रहा था।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत मामले में एक महिला सहित चार और आरोपी धरे
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहीं पर पुलिस टीम ने एचआरटीसी की एक और बस (एचपी 30-5146) को भी जांच के लिए रोका। बस में सवार मनोज कुमार पुत्र चंद बहादुर निवासी जांगला तहसील चिड़गांव जिला शिमला के पास से 23.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दो मामले झाखड़ी थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने रत्नपुर में 94.77 ग्राम चरस के साथ योगेश कुमार उर्फ गोल्डी निवासी गांव गशोह डाकघर झाखड़ी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने नेशनल हाइवे-05 पर 4.32 ग्राम चिट्टे के साथ कृष्ण देव पुत्र विद्या चंद निवासी गांव गरांग डाकघर एवं तहसील निचार जिला किन्नौर को भी पकड़ा है। पुलिस नेसभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।