-
Advertisement
शिमला पुलिस ने HRTC Bus में सवार नेपाली से पकड़ी 6.855 किलोग्राम अफ़ीम
शिमला। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) में नए साल में नशे पर नकेल कसने की मुहिम छेड़े शिमला पुलिस के आज सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी शिमला में पुलिस ने अल सुबह एचआरटीसी की बस ( HRTC Bus)में सवार एक व्यक्ति से 6.855 किलोग्राम अफ़ीम ( opium) पकड़ी है। नेपाली मूल के इस व्यक्ति को गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: #Dharamshala : बागनी में Charas के साथ पकड़े दो युवक, Mandi के रहने वाले
छितकुल पीओ से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस (HP35A-2998)को पुलिस ने सुबह चार बजे शोघी में जांच के लिए रोका । इस दौरान बस में भगत बहादुर नाम ( 53 वर्षीय) का व्यक्ति भी सवार था। पुलिस ( Police)को देख कर वह घबरा गया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 6.855 किलोग्राम अफ़ीम बरामद हुई। ये नेपाली जिला किन्नौर के पूह सपीलो में रह रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।