-
Advertisement
शिमला पुलिस ने शोघी के पास 2 किलो अफीम के साथ पकड़ा नेपाली
शिमला। हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। इसी बीच शिमला जिला के शोघी में अफीम ( opium) व रामपुर बुशहर चिट्टा ( chitta) पकड़ा है। पुलिस ने दोनों मामलों में पांच युवकों को गिरफ्तार ( Arrest)किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम( Police Team) पैट्रोलिंग पर थी। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सोलन की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ( Punjab roadways bus)को रोका । इस बस में सवार प्रेम बहादुर नेपाली के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो, 979 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: करसोग पुलिस ने 9 किलो 692 ग्राम चरस के साथ दबोचा एक व्यक्ति
इसके अलावा एक अन्य मामले में रामपुर पुलिस टीम ने एचआरटीसी वर्कशॉप के निकट 12.54 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस की टीम ने गाड़ी (HP92-1714)को रोका तो उसमें सवार चार युवकों के पास से चिट्टा मिला। इस मामले में चार युवकों साहिल( 24) पुत्र रमेश कुमार निवासी फेंचा, रामपुर, चुनी लाल( 29) पुत्र अर्जुन निवासी गानवी, विकास शर्मा( 21) पुत्र मोहिंद्र पाल निवासी बढाल, व रजत ठाकुर( 26) पुत्र हेम राज निवासी नैना सिरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों में मैमलों में युवकों से पूछताछ कर रही है।