-
Advertisement
शिमला पुलिस ने नशे की खेप के साथ पकड़े दो लोग, उत्तराखंड के हैं रहने वाले
Shimla police: शिमला पुलिस (Shimla police)का नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान जारी है। ऊपरी शिमला से पुलिस ने अभी तक कई नशा तस्करी करने वालों पर प्रहार किया है। इसी क्रम में पुलिस ने दो तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) के दो तस्करों को पुलिस ने 5 किलो 538 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार( Arrest) किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम (team of Shimla Police Special Cell) बुधवार को गोसांगो पुल के पास जिंजेड़ी कैंची के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अधेड़ उम्र के दो लोगों के पास भारी मात्रा में चरस है। इस सूचना के आधार पुलिस ने तस्करों को दबोचने के लिए एक रणनीति तैयार की और कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की, जिनके पास से साढ़े पांच किलो चरस बरामद हुई है। चरस के साथ गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सोहन दास (57) निवासी अडबडी डाकघर दूनी, तहसील मुरी जिला उत्तरकाशी व राजमोहन(34) निवासी सेवा, डाकघर मसरी तहसील मुरी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड के रूप में हुई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।