-
Advertisement
मनाली फ्रेंडशिप पीक में ग्लेशियर की चपेट में आया शिमला का ट्रैकर हुआ लापता
मनाली। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली (Manali) की ऊंची चोटियों पर ट्रैकिंग (Tracके लिए गए दल का एक सदस्य गलेशियर की चपेट में आने से लापता हो गया है। यह ट्रैकर मनाली लाहुल स्पीति की रेंज में फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) में ट्रैकिंग के लिए निकला था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू दल को रवाना कर दिया है। अगले कल यानी सोमवार सुबह अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीम रेस्क्यू (Rescue) के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही बीड़ बिलिंग में होंगी बड़े स्तर की प्रतियोगिताएं
मिली जानकारी के अनुसार शिमला (Shimla) से आशुतोष अपने दोस्त सचिन और साहिल के साथ 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक के लिए ट्रैकिंग (Tracking) पर निकला था। जब यह ट्रेकिंग दल फ्रेंडशिप पीक के आसपास पहुंचा तो इस दौरान अचानक ग्लेशियर गिरने से आशुतोष इसकी चपेट में आ गया और लापता हो गया। घटना के बाद सचिन और साहिल पीक से वापस लौटे और इसकी सूचना मनाली प्रशासन को दी। मनाली प्रशासन ने हादसे के शिकार हुए आशुतोष को तलाश करने के लिए टीम रवाना कर दी है। ग्लेशियर में लापता हुए ट्रैकर (Trekker Missing) की पहचान आशुतोष पुत्र सुरेंद्र हिमता निवासी अड़ शाला, डाकघर देहा, तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं एसडीएम मनाली (SDM Manali) सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ग्लेशियर की चपेट में आए ट्रेकर की तलाश के लिए टीम भेजी थी, लेकिन वह घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। सोमवार को सुबह अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना होगी।