-
Advertisement
हिमाचल की युवती की अमृतसर में मौत, नशे की ओवरडोज बना कारण
अमृतसर। नशे की ओवर डोज से हिमाचल प्रदेश के शिमला ( Shimla of Himachal Pradesh) की एक युवती की अमृतसर में संदिग्ध हालत में मौत (Death) हो गई। पुलिस के अनुसार अमृतसर के माल रोड़ के एक होटल में दो युवतियां ठहरी हुई थी, एक लड़की को नशे की ओवरडोज के चलते तबीयत खराब होने पर अस्पताल ( Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ( police)ने शुरुआती जांच के बाद उसकी साथी को हिरासत में लिया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal : तीखे मोड़ पर चलते ट्रक की खुली खिड़की, बाहर गिरा मालिक- गई जान
बताया जा रहा है कि शिमला के कृष्णा नगर की सिमरन भाटिया कालका में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। रविवार रात को सिमरन ने अपनी मां से बातचीत की और बताया था कि वह कालका में है। लेकिन सोमवार दोपहर अमृतसर पुलिस की ओर से परिजनों को जानकारी दी कि सिमरन की अमृतसर के एक होटल में मौत हो गई है। सिमरन का साथ दिल्ली के अशोका नगर की रहने वाली जूली शर्मा के साथ अमृतसर घूमने पहुंची थी। पुलिस को जूली भी होटल के कमरे में बेहोश मिली। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार का कहना है कि मौत होने से कुछ देर पहले सिमरन के साथ हमारी बात हुई थी। हमें पूरा यकीन है कि सिमरन के जरूर कुछ हुआ है। परिवार का कहना है कि पूरी जांच की जाए जो दोषी है, उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए.
यह भी पढ़ें: Himachal : शादी में गए युवक की नाले में मिली लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका
दूसरी तरफ, पुलिस सब इंस्पेक्टर, मोहित शर्मा का कहना है कि अमृतसर के माल रोड पर स्थित एक होटल में दो लड़कियां रात रुकी थी। एक लड़की ने नशे का ओवरडोज़ किया, जिस वजह से उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे पास में ही निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी करने के बाद अगर कोई दोषी होगा तो उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.