-
Advertisement
शराब बेचने के लिए दुकान मालिक ने लगाया गजब का जुगाड़, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच भारत में अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है। लोग घर से बाहर निकलने लगे हैं और फिर से काम शुरू कर रहे हैं। इसके अलावा लोग अब कम से कम संपर्क के साथ शॉपिंग के तरीके ढूंढ रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया में काफी तस्वीरें वायरल (Photos viral) हो हुई जिनमें कुछ में दूधवाले पाइप के जरिए दूध देते दिखे और कहीं किराने की दुकानों में भी खड़े होने के लिए गोले खींचे गए हैं और सामान खरीदते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं। अब एक बीयर शॉप (Liquor Shop) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।
यह भी पढ़ें: देश सेवा का जज्बा लिए परौर के हर्षुल राणा बने Army में लेफ्टिनेंट
This clip’s been circulating for a bit. Clever,but crude,so it points to an opportunity for aesthetic ‘contactless’ storefront design. The future is Bluetooth-enabled shelf-browsing+chute-enabled cash exchange & delivery to your waiting hands/car. @PininfarinaSpA @tech_mahindra pic.twitter.com/gGF2jUYs7l
— anand mahindra (@anandmahindra) June 14, 2020
दुकान के मालिक ने शराब बेचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है। इस वीडियो को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने 14 जून को इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बीयर शॉप ने शराब देने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल किया है। ये दुकान पाइप के जरिए ही ग्राहकों को सामान दे रही है। पहले वो एक बॉटल ग्राहक को पाइप के जरिए देते हैं। वहां से पहले पैसे लेते हैं और बॉटल को वहीं से डालकर देते हैं। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को चतुर लेकिन कच्चा बताया। महिंद्रा ने बेहतर संपर्क रहित स्टोरफ्रंट डिजाइनों’ की आवश्यकता की ओर इशारा किया। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक करीब 2 लाख व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
These vendor machines are easier options then stores ,
Total contactless:-
1.Order can be done with bluetooth pairing or with hand gestures and
2.Cardless payment
3.And Uv sanitised disposal of goods.
Pretty safe and easy.
Sir. You may start this👍👍 pic.twitter.com/i7pWeHUfku— Hard Doctor (@HemendraDr) June 14, 2020