सेवा विस्तार और Re-employment पर जयराम व मुकेश में नोक-झोंक, Transfers पर भी नारेबाजी

सेवा विस्तार और Re-employment पर जयराम व मुकेश में नोक-झोंक, Transfers पर भी नारेबाजी

- Advertisement -

लेखराज धरटा/ शिमला। विधानसभा के बजट सत्र ( Budget Session of vidhansabha) के दूसरे दिन सेवा विस्तार और रि-इम्प्लॉयमेंट( Service Expansion and Re-Employment) को लेकर सीएम जयराम व नेता विपक्ष मुकेश अग्निहेत्री में तीखी नोक-झोंक हुई। इसके अलावा तबादलों पर भी विपक्ष ने सदन के अंदर नारे बाजी की। विपक्षी सदस्य गैलरी तक गए और इसके बाद सदन में वापस आ गए। प्रशनकाल शुरू होते ही ज्वालामुखी से विधायक रमेश ध्वाला ने सदन में तीन वर्षों में सेवा विस्तार और रि-इम्प्लॉयमेंट को लेकर सवाल पूछा था जिसके जवाब में सीएम जयराम ( CM JaI Ram) ने कहा कि 2397 कर्मचारी और अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया गया। जबकि 1248 को रि-इम्प्लॉयमेंट दिया गया। जबकि दो साल में बीजेपी सरकार में 20 लोगों को सेवा विस्तार दिया व 213 को फिर से रोजगार दिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटवारी है क्योंकि पटवारी की ट्रेनिंग में समय ज्यादा लग जाता है। जयराम ने कहा कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सरकार ने बहुत कम लोगों को सेवा विस्तार और रि-इम्प्लॉयमेंट दिया है जबकि कांग्रेस ने अपने चहेतों को फायदा देने के लिए निचले कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जिस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई और कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले टॉयर्ड और रिटायर लोगों को बाहर करने की बात कही थी लेकिन फिर भी सरकार ने सेवा विस्तार दिया क्या सरकार भविष्य में इस को बिल्कुल खत्म करने का विचार रखती है या नहीं।जिस पर सीएम और नेता प्रतिपक्ष में तीखी नोकझोंक भी हुई।जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री को भाषा सुधारने और बगल में बैठे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से कुछ सीखने की सलाह दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम किसी से नहीं डरते।


यह भी पढ़ें: Cabinet: 71 तिब्बती परिवारों को सरकार बनाकर देगी मकान, ये पद भरने को मिली मंजूरी


इसके बाद कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने प्रदेश में तबादलों को लेकर सवाल पूछा। इसके अलावा उन्होंने जानना चाहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में कितने तबादले हुए हैं इनका विभाग वार ब्योरा दें। इस सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी दी कि 43 हजार तबादले कांग्रेस सरकार के समय मे हुए जबकि दो साल में बीजेपी सरकार में 41 हजार तबादले हुए हैं। सीएम में कहा कि भविष्य में इसमें कमी की जाएगी। सीएम के वक्तव्य  के बाद पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से बाहर चले गए। हालांकि कांग्रेस विधायक सदन से बाहर नहीं गए और कुछ ही सेकेंड में गैलरी से वापस आ गए।इसके साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा कर भी दी। 

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…

- Advertisement -

Tags: | Himachal News | सेवा विस्तार | latest news | शिमला | जयराम | नोंक-झोंक | मुकेश अग्निहोत्री | Re-employment | today | Transfers पर भी नारेबाजीBudget Session | हिमाचल विधानसभा | abhiabhi | state news | live | Vidhansabha | HP breaking
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है